“Hindi class 12th chapter 4 question answer” :- दोस्तों अगर आप लोग भी इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा देने वाले तो आप सभी को यहां कक्षा 12वीं का VVI Objective Question , Class 12th HINDI Previous Year Question, class 12th Model Set Previous Year Questions , आपको यहां प्रोवाइड किया जाता है तो आप सभी यहां से अपनी तैयारी को मजबूत कर सकते हैं तो आप सभी नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें
WhatsApp Group | Join Now |
Telegram Group | Join Now |
“Hindi class 12th chapter 4 question answer”
1. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी कृति है ?
(A) गुलाब दास
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) आचार्य सीताराम चतुर्वेदी
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
2. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई है
(A) शुद्ध कविता की खोज
(B) पुनर्नवा
(C) स्मृति की रेखाएँ
(D) कविता के नए प्रतिमान
3. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की लिखी हुई नहीं है ?
(A) वट पीपल
(B) उर्वशी
(C) काव्य की भूमिका
(D) साकेत
4. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) उर्वशी
(C) हुँकार
(D) कुरुक्षेत्र
5. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ था ?
(A) 23 सितम्बर, 1908 को
(B) 22 दिसम्बर, 1912 को
(C) 28 सितम्बर, 1911 को
(D) 25 सितम्बर, 1913 को
6. ‘दिनकर’ किस युग के कवि हैं ?
(A) भारतेन्दु युग
(B) छायावाद युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) नव्यकाव्यांदोलन युग
7. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना है –
(A) ‘अर्द्धनारीश्वर’
(B) ‘रोज’
(C) ‘ओ सदानीरा’
(D) ‘जूठन’
8. ‘अर्द्धनारीश्वर’ (अर्द्धनारीश्वर ) शीर्षक निबंध के निबंधकार कौन हैं ?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(D) जगदीशचन्द्र माथुर
9. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ द्वारा लिखी गई है ?
(A) ‘राधा’
(B) ‘हारे को हरिनाम’
(C) ‘साकेत’
(D) ‘उर्मिला’
10. कौन-सी कृति रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की नहीं है ?
(A) ‘उर्वशी’
(B) ‘नीलकुसुम’
(C) ‘परशुराम की प्रतीक्षा’
(D) ‘प्रियप्रवास’
“Hindi class 12th chapter 4 question answer”
11. ‘दिनकर’ किस युग के कवि हैं ?
(A) छायावादी युग के
(B) छायावादोत्तर युग के
(C) द्विवेदी युग के
(D) भारतेन्दु युग के
12. ‘अर्द्धनारीश्वर’ किसका कल्पित रूप है ?
(A ) शंकर और पार्वती का
(B) राधा और कृष्ण का
(C) राम और सीता का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का
13. ‘दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था ?
(A) ‘संस्कृति के चार अध्याय’ पर
(B) ‘मिट्टी की ओर’ पर
(C) ‘नीलकुसुम’ पर
(D) ‘उर्वशी पर
14. युद्ध और शांति की समस्या पर लिखी गई काव्यकृति है-
(A) नील कुसुम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) द्वंद्वगीत
(D) रश्मिरथी
15. अर्धनारीश्वर कल्पित रूप है-
(A) शिव और पार्वती का
(B) राम और सीता का
(C) राधा और कृष्ण का
(D) विष्णु और लक्ष्मी का
16. गांधारी थी-
(A) दुर्योधन की माँ
(B) कृष्ण की माँ
(C) अर्जुन की माँ
(D) बलराम की माँ
17. प्रेमचंद थे-
(A) गीतकार
(B) कथाकार
(C) फिल्मकार
(D) संगीतकार
18. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ था?
(A) इटारसी, मध्यप्रदेश
(B) सिमरिया, बेगूसराय, बिहार
(C) लमही, वाराणसी
(D) ढाका, बंगाल
19. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की काव्य-कृति कौन नहीं है?
(A) साकेत, यशोधरा
(B) प्रणभंग, रेणुका, हुंकार, रसवंती, कुरुक्षेत्र
(C) रश्मिरथी कोमलता और कविस, हारे को हरिनाम
(D) नील कुसुम, उर्वशी परशुराम की प्रतीक्षा
20. रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की गद्यकृतियाँ कौन नहीं है?
(A) मिट्टी की ओर अर्धनारीश्वर संस्कृति के चार अध्याय
(B) आषाढ़ का एक दिन
(C) काव्य की भूमिका, शुद्ध कविता की खोज
(D) वट पीपल, दिनकर की डायरी
21. ‘दिनकर’ को किस गद्य-पुस्तक पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला था?
(A) अर्धनारीश्वर
(B) संस्कृति के चार अध्याय
(C) शुद्ध कविता की खोज
(D) दिनकर की डायरी
22. ‘दिनकर’ को किस काव्य पुस्तक पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला था?
(A) हुंकार
(B) रश्मिरथी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) उर्वशी
23. दिनकर को कौन-सा पुरस्कार मिला था ?
(A) पद्म भूषण
(B) पद्म विभूषण
(C) पद्मश्री
(D) पद्म
24. ‘दिनकर’ की कविता का कौन-सा गुण नहीं था?
(A) ओज गुण
(B) मसृणता
(C) पौरुष
(D) प्रभावपूर्ण वाग्मिता
25. ‘दिनकर’ किस युग के कवि थे?
(A) द्विवेदी युग
(B) छायावादी युग
(C) छायावादोत्तर युग
(D) भारतेन्दु युग
26. अर्धनारीश्वर का क्या अर्थ है?
(A) आधी नारी
(B) पूरी नारी
(C) अर्धनारीश्वर शंकर और पार्वती का कल्पित रूप है, जिसका आधा अंग पुरुष का और आधा अंग नारी का होता है।
(D) आधा पुरुष
27. संसार में आज पुरुष और स्त्री क्या हैं?
(A) सर्वत्र पुरुष पुरुष और स्त्री स्त्री
(B) पुरुष दबंग और स्त्री स्त्रैण
(C) पुरुष स्त्रैण और स्त्री पौरुषयुक्त
(D) स्त्री पुरुष पर शासन करना चाहती है
“Hindi class 12th chapter 4 question answer”
28. नर और नारी के काम क्या है?
(A) नर नारी और नारी नर हो गयी है।
(B) नर कुदाल चलाने वाला बलशाली किसान और नारी का काम अछोरना-पछोरना है।
(C) नर चाय बनाता है, नारी खाना पकाती है।
(D) नारी नौकरी करती है, नर खाना बनाता है।
29. कामिनी तो अपने साथ…………… का शांति लाती है। खाली जगह को भरे।
(A) विश्रामिणी
(B) गामिनी
(C) यामिनी
(D) शायनी
30. जिस पुरुष में नारीत्व नहीं ………. है।
(A) संपूर्ण
(B) अपूर्ण
(C) अधूरा
(D) अर्द्धपूर्ण
“Hindi class 12th chapter 4 question answer”
Class 12th Previous year questions hindi | free online test hindi – उसने कहा था
Class Twelfth Hindi Objective Questions PDF Download – अध्याय 3 संपूर्ण क्रांति
Hindi Guide Class 12 |27 VVI Objective Questions | अध्याय -1 बातचीत