Electric Energy & Electric Power & Heat Generated in The Conductor Due to Current flow || विद्युत ऊर्जा & विद्युत शक्ति
Class 12th Physics

Electric Energy & Electric Power & Heat Generated in The Conductor Due to Current flow || विद्युत ऊर्जा & विद्युत शक्ति

Join For Latest News And Tips

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electric Energy & Electric Power & Heat Generated in The Conductor Due to Current flow ,

WhatsApp groupJoin Now
Telegram groupJoin Now

♦ विद्युत ऊर्जा (Electric Energy) ♦

विद्युत परिपथ में आवेश के प्रवाहित होने पर जो कार्य होता है उसे विद्युत ऊर्जा कहते है।

• इसका मापक ‘किलोवाट घंटा’ में किया जाता है।
• ‘किलोवाट घंटा’ को साधारणतः ‘यूनिट’ के नाम से भी जाना जाता है।

परिपथ में हुआ कार्य = विभवांतर × आवेश

⇒ 1 किलोवाट घंटा अथवा 1 यूनिट, विद्युत उर्जा की वह मात्रा है, जो कि किसी परिपथ में व्यय होती है, जबकि परिपथ में 1000 वोल्ट विभवान्तर पर 1 ऐम्पियर की धारा 1 घण्टे तक प्रवाहित की जाए, अथवा 100 वोल्ट विभवान्तर पर 10 एम्पियर की धारा 1 घण्टे तक प्रवाहित की जाए।

किलोवाट घंटा मात्रक = वोल्ट x एम्पियर x घंटा / 1000

किलोवाट – घंटा और जूल में संबंध

1 किलोवाट-घंटा = (1 किलोवाट) × (1 घंटा)
= (1000 वाट) × (60 × 60 सेकेंड)
= 3.6 × 10⁶ वाट सेकेंड
= 3.6 × 10⁶ जूल

• मकानों में बिजली के मीटरों से बिजली के उपयोग का पाठन बोर्ड ऑफ ट्रेड यूनिट (Board of Trade Unit), जिसे संक्षेप में BOT यूनिट या केवल यूनिट लिखते है, में लिया जाता है। अतः

1 यूनिट = 1 BOT यूनिट = 1kwh = 3.6 × 10⁶ जूल 

Electric Energy & Electric Power & Heat Generated in The Conductor Due to Current flow

विद्युत शक्ति (Electric Power ) :-

किसी विद्युत परिपथ में विद्युत उर्जा के व्यय की दर को उस परिपथ की विद्युत शक्ति कहते है।

• इसे प्राय: P द्वारा सूचित किया जाता है।
• इसका S.I मात्रक ‘वाट (w)’ होता है।

विद्युत शक्ति = विद्युत ऊर्जा/ समय
    P = W/t
         = (I²Rt)/t

P = I².R = I.V = V²/R 

• विद्युत शक्ति का व्यापारिक मात्रक अश्वशक्ति (H. P) होता है।

1 H.P = 746 वाट 

धारा प्रवाह के कारण चालक में उत्पन ऊष्मा :-

माना किसी चालक का प्रतिरोध R है, इसके सिरों के बीच विभावांतर V तथा चालक में प्रवाहित धारा i हो, तो ओम के नियमानुसार,
         V = i.R
t समय में चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक प्रवाहित होने में आवेश
         Q = i.t
चालक के एक सिरे से दूसरे सिरे तक Q आवेश को V विभावांतर में ले जाने में किया गया कार्य
        W = V.Q
             = (i.R) (i.t)
             = i²Rt
यह कार्य चालक में ऊष्मा के रूप में उत्पन्न होता है।

H = i²Rt = iVt = (V²/R)t 

Electric Energy & Electric Power & Heat Generated in The Conductor Due to Current flow

 

प्रश्न :- यदि एक वल्ब में दो मिनट तक तीन ऐम्पियर धारा प्रवाहित की जाए तो उससे कितने कूलॉम आवेश प्रवाहित होंगे।

(a) 360 C

(b) 280 C

(c) 160 C

(d) 220 C

Show Answer
(a) 360 C


प्रश्न :- 220 V पर कार्य करते हुए 2kw के हीटर में से गुजरने वाली धारा की गणना कीजिए।

(a) 11.0 A

(b) 6.0 A

(c) 9.0 A

(d) 12.0 A

 

Show Answer
(c) 9.0 A


प्रश्न :- 1000 वाट के एक हीटर का प्रयोग प्रतिदिन 2 घंटे तक पानी गर्म करने में किया जाता है। 10 दिनों में बिजली की खपत क्या होगी।

(a) 2 kwh

(b) 20 kwh

(c) 0.2 kwh

(d) 200 kwh

Show Answer
(b) 20 kwh


प्रश्न :- 40 वाट के 5 बल्ब प्रतिदिन 6 घंटे जलाये जाते हैं। 5.50 रु यूनिट के हिसाब से 30 दिन का बिजली का खर्च होगा।

(a) 198 रूपया

(b) 190 रुपया

(c) 150 रुपया

(d) 178 रुपया

Show Answer
(a) 198 रूपया


प्रश्न :- 60 W तथा 40 W के दो बल्ब यदि श्रेणीक्रम में जोड़ें जाएँ, तो उनकी सम्मिलित शक्ति होगी-

(a) 100W

(b) 2400 W

(c) 30 W

(d) 24W

Show Answer
(d) 24W


प्रश्न :- किलोवाट घंटा (kWh) मात्रक है।

(a) शक्ति का

(b) ऊर्जा का

(c) बल आघूर्ण का

(d) बल का

Show Answer
(b) ऊर्जा का


प्रश्न :- निम्नलिखित में कौन सही है?

(a) 1watt = 1Js-1

(c) 1watt = 1Vs-1

(b) 1watt = 1sV-1

(d) 1watt = 1Fs-1

Show Answer
(a) 1watt = 1Js-1


प्रश्न :- 10 एम्पियर की धारा एक तार से 10 सेकेण्ड तक प्रवाहित होती है। यदि तार का विभवांतर 15 वोल्ट हो, तो किया गया कार्य होगा ?

(A) 150 J

(B) 75 J

(C) 1500 J

(D) 750 J

Show Answer
(C) 1500 J


Colour Code of Carbon Resistances & Combinations of Resistance || कार्बन प्रतिरोधों का वर्ण-संकेतन & प्रतिरोधों का समायोजन

Ohm’s Law & Verification of Ohm’s Law & Electrical Resistance || ओम का नियम तथा ओम के नियम का सत्यापन

Current Density & Drift velocity | Relation b/w Drift Velocity and Current Density || धारा घनत्व & अनुगमन वेग

Electric Current & Difference b/w Alternative Current And Direct Current | विधुत धारा : परिभाषा , मात्रक, विमा ,प्रकार

BSEB Board 12th Physics Van-De Graff Generator & Dielectric || वान-डी ग्राफ जनित्र & परावैद्युत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *