Class 12th Physics Electric field intensity at Any point due to an Electric Dipole
♦ विद्युत द्विध्रुव के कारण अक्षीय या अनुदैर्ध्य स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ♦
माना AB एक विद्युत द्विध्रुव है जिसका द्विध्रुव आघूर्ण P = q × 2l है , के मध्य बिंदु O से r दूरी पर उसके अक्षीय स्थिति में एक बिंदु P है जिस पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी है।
+q आवेश के कारण बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
-q आवेश के कारण बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
E1 तथा E2 एक ही रेखा के अनुदिश परत पर विपरीत दिशाओं में है,(E1 > E2) ।अतः बिंदु P पर परिणामित विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
सदिश रूप में
Class 12th Physics Electric field intensity at Any point due to an Electric Dipole
♦ विद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ♦
माना AB एक विद्युत द्विध्रुव है जिसका द्विध्रुव आघूर्ण P = q × 2l है , के मध्य बिंदु O से r दूरी पर उसके निरक्षीय स्थिति में एक बिंदु P है जिस पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात करनी है।
+q आवेश के कारण बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
-q आवेश के कारण बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
चूकि E1 तथा E2 का मान बराबर है लेकिन दिशाएं भिन्न है अतः E1 तथा E2 के OP के अनुदिश घटक E1Sinθ तथा E2Sinθ है जो परस्पर बराबर किंतु विपरीत है अतः एक – दूसरे के मान को निरस्त करते हैं । और OP के लंबवत घटक E1Cosθ तथा E2sinθ है जो एक ही दिशा में है।
अतः बिंदु P पर परिणामी विधुत क्षेत्र की तीव्रता
यदि l < < r हो,तो
सदिश रूप में
Class 12th Physics Electric field intensity at Any point due to an Electric Dipole
♦ विद्युत द्विध्रुव के कारण किसी भी स्थिति में विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ♦
माना AB एक विद्युत द्विध्रुव है जिसका द्विध्रुव आघूर्ण P = q × 2l है , के मध्य बिंदु O के सापेक्ष बिन्दु P पर ध्रुवीय निर्देशांक ( r,θ) है।
विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण p का OP की दिशा में घटक Pcosθ तथा OP के लम्बवत् दिशा में घटक Psinθ है। विद्युत द्विध्रुव के कारण P बिन्दु पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता, P बिन्दु पर Pcosθ तथा Psinθ के कारण विद्युत क्षेत्रों की अलग-अलग तीव्रताओं के परिणामी के बराबर होता है।
बिन्दु P घटक Pcosθ की अक्षीय स्थिति में है, अतः इसके कारण P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
बिन्दु P घटक Pcosθ की निरक्षीय स्थिति में है, अतः इसके कारण P पर विद्युत क्षेत्र की तीव्रता
अतः बिंदु P पर विद्युत क्षेत्र की परिणामी तीव्रता
Bihar Board Class 12th Physics Coulomb’s law & Charge Distribution | कूलाम का नियम & आवेश वितरण
BSEB Board Class 12th Elements of d and f block (d तथा f ब्लॉक के तत्त्व ) | लघु उत्तरीय प्रश्न