Biology Sexual Reproduction In Flowering Plants VVI Objective Questions
WhatsApp group | Join Now |
Telegram group | Join Now |
पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन Important VVI Objective Questions Chapter – 2
1. मक्का में प्रोटीनयुक्त endosperm को कहते हैं।
(A) apophysis
(B) स्कुटेलम
(C) coleopotile
(D) अल्युरोन भित्ति
2. एक अर्द्धसूत्री कोशिकाभाजन से कितने नर युग्मक बनते हैं?
(A) 4
(B) 1
(C) 2
(D) 8
3. MMC में 24 गुणसूत्र हैं। इसके endosperm में गुणसूत्रों की संख्या होगी :
(A) 12
(B) 24
(C) 36
(D) 48
4. आधुनिक भ्रूणविज्ञान के जनक हैं
(A) श्लीडेन एवं श्वान
(B) हर्टविग
(C) अरस्तू
(D) वान वीर
5. निम्नलिखित में कौन Anther wall का हिस्सा नहीं है?
(A) endothecium
(B) endothelium
(C) tapetum
(D) middle layers
6. एंडोस्पर्म द्वारा किसे पोषण दिया जाता है ?
(A) बीज
(B) फल
(C) एंडोस्पर्म
(D) भ्रूण
7. आवृत्तबीजी में निषेचन होता है :
(A) nucellus में
(B) भ्रूणकोश में
(C) अंडाशय में
(D) Ovule में
8. निषेचन के बाद बीज के बीच आवरण किससे बनता है?
(A) embryo sac
(B) integuments
(C) ovule
(D) chalazal region
9. निम्नलिखित में कौन- निषेचन के लिए आवश्यक है?
(A) Corolla
(B) ovule
(C) Calyx
(D) फल
10. हाइपेन्थेडियम पुष्पक्रम पाया जाता
(A) पीपल
(B) तुलसी
(C) सागौन
(D) मदार
11. परिवर्धनशील भ्रूण द्वारा भ्रूणपोष का उपभोग किसके बीज में होता है?
(A) नारियल
(B) अरंड
(C) मटर
(D) मक्का
12. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है?
(A) शरीफा
(B) सेव
(C) नारंगी
(D) लीची
13. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है?
(A) केन्द्रक
(B) रसधानी
(C) माइटोकॉन्ड्रिया
(D) सेंट्रीओल
14. भ्रूणपोष में कितने गुणसूत्र होते हैं? (पुष्पीय पौधों में)
(A)n
(B) 2n
(C) 3n
(D) 4n
15. आवृत्तबीजी में भ्रूणपोष होता है :
(A) एकगुणित
(B) द्विगुणित
(C) त्रिगुणित
(D) चतुर्गुणित
16. पौधों में लैंगिक प्रजनन को सर्वप्रथम किसने दर्शाया?
(A) Kolreuter
(B) Camerarius
(C) Van Benden
(D) Nawaschin
17. पुष्पीय पौधों में एकलिंगी नर पुष्प को कहते हैं
(A) Pistillate
(B) Monoecious
(C) Dioecious
(D) Staminate
18. Stamen का fertile भाग है।
(A) परागकोश
(B) परागतंतु
(C) संयोजीतंतु
(D) Ovule
19. पुष्प अंग किसका रूपांतरित भाग है?
(A) पत्तियों का
(B) शाखाओं का
(C) Sporangia
(D) अग्र meristems
20. लीची का खाने योग्य भाग है।
(A) endo sperm
(B) Mesocarp
(C) Fleshy aril
(D) Pericarp
21. पुंकेसर कितने भागों में बँटा होता है?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
22. लघुवीजाणुधानी की सबसे आंतरिक परत कौन-सी है?
(A) एपिडर्मिस
(B) एंडोथेसियम
(C) टेपीटम
(D) मध्य परत
23. पुष्प के नर जनन अंग को कहते हैं
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) कोरोला
(D) अन्य
24. पुष्प के मादा जनन अंग को कहते हैं :
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) परागकोश
(D) पुंकेसर
25. परागकण किसका प्रतिनिधित्व करता है?
(A) नर युग्मकोद्भि
(B) मादा युग्मकोद्भि
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) कोई नहीं
26. परागकण का बाह्य चोल किससे बनता
(A) सेलुलोज
(B) पेक्टिन
(C) स्पोरोपोलेनिन
(D) टेपिटम
27. स्त्रीकेसर का भाग निम्न में से कौन-सा है?
(A) वर्त्तिकाग्र
(B) वर्त्तिका
(C) अंडाशय
(D) ये सभी
28. स्वपरागण को निम्न में से कौन-सा पादप रोकता है?
(A) एरंड
(B) मक्का
(C) (A) एवं (B) दोनों
(D) कोई नहीं
29. एक मटर पौधा में 400 बीज निर्माण में कितने अर्द्धसूत्री विभाजन की संख्या जरूरी है?
(A) 400
(B) 500
(C) 600
(D) 800
30. Nucellus या Integument से अतिरिक्त भ्रूण के निर्माण को कहते हैं:
(A) Polyspermy
(B) एपोमिक्सिस
(C) पार्थेनोकाप
(D) पोलिइम्ब्रायोनी
31. निम्न में से आभासी फल कौन-सा है?
(A) स्ट्राबेरी
(B) अखरोट
(C) सेब
(D) ये तीनों
32. बिना निषेचन के ही बीज पैदा करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) असंगजनन
(B) परागण
(C) त्रिसंलयन
(D) अन्य
33. कीटों द्वारा परागण को कहते हैं?
(A) Ornithophily
(B) Entomophily
(C) Hydrophily
(D) Chiropterophily
34. एक पुष्पी पादप में नर जनन अंग इकाई को कहते हैं।
(A) पुंकेसर
(B) स्त्रीकेसर
(C) परागकोष
(D) परागकण
35. एक पुष्पी पादप में मादा जनन अंग इकाई को कहते हैं
(A) स्त्रीकेसर
(B) पुंकेसर
(C) परागकोष
(D) अन्य
36. परागकण के बाह्य चोल में सुस्पष्ट द्वारक या रंध्र को कहते हैं :
(A) बाह्य चोल
(B) अंतः चोल
(C) जनन छिद्र
(D) जनन कोशिका
37. पक्षी द्वारा परागण को कहते हैं।
(A) Entomophily
(B) Myrmecophily
(C) Ornithophily
(D) Chiropterophily
38. किसी आवृत्तबीजी के भ्रूण पोषक कोशिका में गुणसूत्र होते हैं। इसके युग्मक में गुणसूत्र की संख्या होगी
(A) 8
(B) 16
(C) 24
(D) 48
39. निम्नलिखित में जलीय घास कौन-सी है?.
(A) वैलिसनैरिया
(B) हाइडिला
(C) जोस्टेरा
(D) ये सभी
40. निम्नलिखित में से कौन सा तर पुष्प का भाग है?
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) स्त्रीकेसर
(D) अंडाशय
41. मादा पुष्प का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग है?
(A) जायांग
(B) पुमंग
(C) पुंकेसर
(D) परागकण
42. पराग थैले किनमें पाए जाते हैं?
(A) परागकोश
(B) पुष्पासन
(C) अंडाशय
(D) दलपुंज
43. एनाट्रॉपस वीजांड होता है।
(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) गोल
(D) वक्र
44. निम्नलिखित में कौन सही फल है?
(A) नारियल
(B) सेब
(C) नाशपाती
(D) काजू
45 .भ्रूणपोष की उत्पत्ति किससे होती है?
(A) परागनलिका से
(B) लघुबीजाणु से
(C) लघुबीजाणुधानी से
(D) गुरुबीजाणु से
46. माइक्रोस्पोरेजियम की आंतरिक भित्ति जो पोषक होती है, उसे क्या कहते हैं?
(A) एन्डोथीसियम
(B) इंटाइन
(C) टैपीटम
(D) मध्य स्तर
47. सेमल में किसके द्वारा परागण होता है?
(A) चमगादड़
(B) पक्षी
(C) जल
(D) वायु
48. इनमें कौन द्विगुणित है ?
(A) अंड कोशिकाएँ
(B) सहायक कोशिकाएँ
(C) द्वितीयक केन्द्रक
(D) ऐन्टीपोडल कोशिकाएँ
49. पोरोगमी में परागनलिका किससे होकर भ्रूणपोष तक पहुँचती है?
(A) चैलाजा
(B) इंटेग्रुमेंट
(C) माइक्रोपाइल
(D) सभी को भेदती हुई
50 .आवृत्तबीजी पादप में बीज के निर्माण के समय द्वितीयक केन्द्रक परिवर्तित हो जाता है:
(A) भ्रूण में
(B) भ्रूणपोष में
(C) बीजपत्र में
(D) बीजचोल में
51. परागकोष मिति में इनमें से कौन-सा नहीं होता है?
(A) एंडोथिसियम
(B) मध्य परतें
(C) टैपीटम
(D) इंटेग्रुमेंट
52. भ्रूणकोष में निम्नांकित में कौन-सा नही होता है?
(A) अंड समुच्चय
(B) दो ध्रुवीय केन्द्रक
(C) गुरुबीजाणुजनन कोशिका
(D) एंटिपोडल्स
53. परिभ्रूणपोष (Perisperm) किसका बचा हुआ भाग है?
(A) बीजांडकाय (nucellus)
(B) भ्रूण ( embryo)
(C) भ्रूणपोष (endosperm )
(D) अध्यावरण (integument)
54. इनमें से किसमें एरिल (aril) नहीं पाया जाता है?
(A) शरीफा
(B) लीची
(C) आम
(D) मिरिस्टिका
55. यदि परागकण का स्थानान्तरण वायु द्वारा होता है तो इसे कहते हैं:
(A) Anemophily
(B) Entomophily
(C) Ornithophily
(D) Myrmecophily
56. निम्नलिखित में से किसमें Cleistogamy होता है?
(A) धतुरा
(B) पिटूनिया
(C) कोमेलिना
(D) ग्लेडिओलस
Biology Sexual Reproduction In Flowering Plants VVI Objective Questions
57. यदि परागण एक ही पौधे के दो पुष्पों के बीच हो तो इसे कहते हैं:
(A) जिनोगेमी
(B) जीटोनोगेमी
(C) पोरोगेमी
(D) इन्टोमोफिली
58. Anemophily में परागण किसके द्वारा होता है?
(A) चमगादड़
(B) वायु
(C) पक्षी
(D) घोंघा
59. Entomophily में परागण किसके द्वारा होता है?
(A) जल
(B) कीट
(C) जानवर
(D) वायु
Biology Sexual Reproduction In Flowering Plants VVI Objective Questions
60. यदि परागण मधुमक्खी द्वारा सम्पन्न हो तो इसे कहते हैं
(A) Ornithophily
(B) Myrmecophily
(C) Entomophily
(D) Chiropterophily
61. किसी ovule का शरीर, embryo sac, micropyle तथा funicle यदि एक सीध में हो तो इसे कहते हैं
(A) Orthotropous
(B) Amphiltropous
(C) Anatropous
(D) Campylotropous
62. परागकण का उसी पौधे के दूसरे पुष्प के वर्तिकार पर जमा होने को कहते हैं:
(A) Dichogamy
(B) Geitonogamy
(C) Xenogamy
(D) Hydrogamy
63. यदि किसी पुष्प के परागकोश एवं वर्तिका विभिन्न समय में परिपक्व होता हो, तो इसे कहते हैं
(A) dicliny
(B) dichogamy
(C) herkogamy
(D) cleistogamy
64. एक ही पुष्प के मादा जननांग का परागकोश से पहले परिपक्व होने की अवस्था को कहते हैं
(A) Protogyny
(B) Protandry
(C) Heterogamy
(D) Autogamy
65. किसी पर परागण का विशिष्ट उदाहरण है :
(A) गेहूँ
(B) टमाटर
(C) आलू
(D) मक्का
Biology Sexual Reproduction In Flowering Plants VVI Objective Questions
66. परागण में Lever mechanism किसमें पाया जाता है?
(A) Antirrhinum
(B) फाइकस
(C) गेहूँ
(D) साल्विया
67. परागण सभी पुष्प अंगों के abscission को उकसाता है, अपवादस्वरूप
(A) परागकोश
(B) Pistil
(C) Sepals
(D) Receptacles
68. स्वपरागण के लिए एक पुष्प को होना चाहिए :
(A) अलैंगिक
(B) एकललिंगी
(C) एकलिंगी
(D) द्विलिंगी
69. परागकोश क्या दर्शाता है?
(A) Sporogonium
(B) नर गैमेटोफायट
(C) नर स्पोरोफिल
(D) स्पोरैजियम
70. विकासशील परागकण को पोषण किससे मिलता है?
(A) टेपटम
(B) endothecium
(C) मध्य स्तर
(D) SMC
BSEB Board Exam 2024 (Biology) Reproduction in Organisms VVI Objective Question