Electrical Appliance : Ammeter & Voltmeter & Shunt
WhatsApp group | Join Now |
Telegram group | Join Now |
♦ विद्युत परिपथ (Electric Circuit) ♦
विद्युत धारा के प्रवाह के मार्ग को विद्युत परिपथ कहते हैं। विद्युत परिपथ में सेल, स्वीच, बल्ब, आमीटर, वोल्टमीटर, तार आदि लगे होते हैं। ऐसा आरेख जो परिपथ में लगे उपकरणों तथा धारा के स्रोत को प्रवाहित करें विद्युत परिपथ आरेख कहलाता है।
विद्युत उपकरण (Electrical Appliance) :-
वह विद्युत युक्ति जिसका उपयोग विद्युत सर्किट बनाने के लिए किया जाता है, विद्युत उपकरण के रूप में जाना जाता है।
Electrical Appliance : Ammeter & Voltmeter & Shunt
1. गैलवेनोमीटर (Galvanometer) :- यह एक वैद्युत धारा सूचक यंत्र होता है जिससे वैद्युत धारा प्रवाहित होती है। इस यंत्र से जब वैद्युत धारा प्रवाहित होती है तो यंत्र में लगे सूई/सूचक (neddle / indicator) में विक्षेप (deflection) होता है एवं यदि धारा की दिशा बदल जाती है तो इसके सूई/सूचक का विक्षेप भी विपरीत दिशा में होने लगता है।
2. आमीटर (Ammeter) :- वैसा विद्युतीय उपकरण जो चालक में प्रवाहित विद्युत धारा को मापता है अमीटर कहलाता है।
• इसे श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है।
• इसका प्रतिरोध कम होना चाहिए।
• गैलवेनोमीटर को आमीटर में बदला जा सकता है। इसके लिए गैलवेनोमीटर के समांतर एक उचित मान का निम्न प्रतिरोध (शंट) का प्रतिरोधक लगाया जाता है। एवं गैलवेनोमीटर की सूई/सूचक जिस पैमाने पर घूमता है उसके स्थान पर वैद्युत धारा की माप का पैमाना लगा दिया जाता है।
इस प्रकार किसी गैलवेनोमीटर को आमीटर के तौर पर व्यवहार में लाने की प्रक्रिया निम्नलिखित होगी-
गैलवेनोमीटर + शंट + उचित पैमाना = आमीटर
आदर्श अमीटर :- वैसा अमीटर जिसका प्रतिरोध शून्य या नगण्य में हो आदर्श अमीटर कहलाता है।
3. वोल्टमीटर (Voltmeter) :- वैसा विद्युतीय उपकरण जो किसी वैद्युत परिपथ के दो बिन्दुओं के बीच का विभवांतर मापता है वोल्टमीटर कहलाता है।
• इसे दो बिन्दुओं के बीच स्थित परिपथ के समांतरक्रम में जोड़ा जाता है।
• वोल्टमीटर का धनात्मक सिरा उच्च विभव पर एवं इसका ऋणात्मक सिरा निम्न विभव पर रखा जाता है।
• वोल्टमीटर का प्रतिरोध उच्च होता है।
• किसी गैलवेनोमीटर को श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध वाले किसी प्रतिरोधक से जोड़कर एक उचित पैमाना की सहायता से एक वोल्टमीटर का निर्माण होता है ।
गैलवेनोमीटर + उच्च प्रतिरोधक + उचित पैमाना = वोल्टमीटर
इस प्रकार किसी गैलवेनोमीटर को एक वोल्टमीटर की तरह व्यवहार में लाया जाता है।
आदर्श वोल्टमीटर :- वैसा वोल्टमीटर जिसका प्रतिरोध अनंत होता है आदर्श वोल्टमीटर कहलाता है।
आमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तन :-
आमीटर से शंट हटाकर श्रेणी क्रम में उच्च प्रतिरोध लगा देने से आमीटर वोल्टमीटर में बदल जाता है।
वोल्टमीटर को आमीटर में परिवर्तन :-
वोल्टमीटर से श्रेणी क्रम में जुड़े उच्च प्रतिरोध को हटाकर यंत्र के समानांतर अल्प प्रतिरोध के शंट लगा देने से वोल्टमीटर आमीटर में बदल जाता है।
Electrical Appliance : Ammeter & Voltmeter & Shunt
शंट (Shunt) :-
शंट अल्प प्रतिरोध का एक तार होता है जिसे धारामापी की कुंडली के साथ समानांतर क्रम में जोड़ा जाता है।
गणितीय व्याख्या :-
परिपथ में धारामापी (G) के साथ समानांतर क्रम में शंट (S) प्रदर्शित है।
धारामापी के सिरों पर विभावांतर = शंट के सिरों पर विभावांतर
ig.G = is.S
यदि धारामापी में से धारा का n वां भाग बह रहा हो
( G + S) / S = 1/1/n
(G + S) / S = n
G + S = nS
G = nS – S
G = S( n – 1)
S = G /( n – 1)
यदि धारा मापी में से धारा का n वां भाग बह रहा हो तो शंट का प्रतिरोध धारामापी के प्रतिरोध का n -1 वां भाग होता है।
शंट के उपयोग :-
(i) यह गैल्वेनोमीटर को टूटने या जलने से बचाता है।
(ii) यह गैल्वेनोमीटर के धारा माप की सीमा को बढ़ाता है।
(iii) यह अमीटर के परास को बढ़ाने में उपयोगी होता है।
Potentiometer & Applications of Potentiometer || विभवमापी & विभवमापी के अनुप्रयोग
Kirchhoff’s Laws & Wheatstone’s Bridge || किरचॉफ के नियम & व्हीटस्टोन का सेतु