Bihar Board Class 12th Physics Coulomb’s law & Charge Distribution |
♦ Coulomb’s law ( कुलॉम्ब का नियम ) ♦
→ 1785 ई0 में फ्रांस के वैज्ञानिक कुलॉम्ब ने अपने प्रयोगों के आधार पर दो आवेशों के बीच लगने वाले बल के संबंध में एक नियम का प्रतिपादन किया जिसे कुलॉम्ब का नियम कहते है। इस नियम के अनुसार:–
“दो स्थिर आवेशो के बीच लगने विद्युत वाला विद्युत बल उन आवेशो के गुणनफल का समानुपाती तथा दोनो आवेशों के बीच की दूरी के व्युत्क्रमानुपाती होता है। ” यह बल आवेशों को मिलाने वाली रेखा के अनुदेश होता है |
माना दो बिन्दु आवेश q1 तथा q2 है और इनके बीच की दूरी r हो तो इनके बीच लगने वाला विद्युत बल
q1 •———————————• q2
|—————–r—————-|
जहाँ K एक नियतांक है जिसका मान आवेशो के बीच माध्यम पर तथा मात्रक पद्धति पर निर्भर करता है।
→ S.I पद्धति में वायु या निर्वात के लिए
K = 1/4π∈0 = 9 × 10⁹ N•m²/C²
जहाॅं ∈0 = वायु या निर्वात के विद्युतशीलता
∈0 = 8.85 × 10–¹² C²/N•m²
कूलॉम के नियम का महत्व –
(i) कूलॉम का नियम केवल बिन्दु आवेशों के लिए ही सत्य है।
(ii) कूलॉम का नियम बहुत बड़ी दूरियों से लेकर बहुत छोटी दूरियों तक के लिए लागू होता है।
Bihar Board Class 12th Physics Coulomb’s law & Charge Distribution |
♦ Charge Distribution (आवेश वितरण) ♦
यदि किसी वस्तु को आवेश दी जाती है तो आवेश उस वस्तु पर समान या समान रूप से फैल जाती है Charge distribution कहलाता है।
→ आवेश वितरण के प्रकार
1. असतत आवेश वितरण (Discontinuous charge distribution)
2. सतत आवेश वितरण (Continuous charge distribution)
1. असतत आवेश वितरण (Discontinuous charge distribution) :- यदि किसी वस्तु पर आवेश का वितरण असमान रूप से होता है असतत आवेश वितरण कहलाता है।
2. सतत आवेश वितरण (Continuous charge distribution) :- यदि किसी वस्तु पर आवेश का वितरण एक समान रूप से होता है सतत आवेश वितरण कहलाता है।
सतत आवेश वितरण के प्रकार
1. रैखिय आवेश वितरण
2. पृष्ठीय आवेश वितरण
3. आयतनिक आवेश वितरण
1. रैखिय आवेश वितरण :- यदि आवेश का वितरण एक रेखा के अनुदेश होता है रेखीय आवेश वितरण कहलाता है। तथा किसी वस्तु के प्रति एकांक लंबाई आवेश की मात्रा रेखीय आवेश घनत्व कहते हैं इसे λ से सूचित करते हैं।
λ = q/l |
• इसका मात्रक कुलाॅम्ब / मीटर होता है।
2. पृष्ठीय आवेश वितरण :- यदि आवेश का वितरण किसी वस्तु के सतह पर होता है पृष्ठीय आवेश वितरण कहलाता है। तथा किसी वस्तु के प्रति एकांक क्षेत्रफल आवेश की मात्रा पृष्ठीय आवेश घनत्व कहते हैं इसे σ से सूचित करते हैं |
σ = q/A |
• इसका मात्रक कुलाॅम्ब/ मीटर ² होता है।
3. आयतनिक आवेश वितरण :- यदि आवेश का वितरण किसी वस्तु के आयतन में होता है आयतनिक आवेश वितरण कहलाता है। तथा किसी वस्तु के प्रति एकांक आयतन आवेश की मात्रा आयतनिक आवेश घनत्व कहते हैं इसे ρ से सूचित करते हैं |
ρ = q/V |
• इसका मात्रक कुलाॅम्ब/ मीटर ³ होता है |
Bihar Board Class 12th Physics Coulomb’s law & Charge Distribution |
Bihar Board Physics 12th Class Electric charge || (विद्युत आवेश ) परिभाषा , प्रकार , विधि ,गुण