Bihar Board Physics 12th Class Electric charge || (विद्युत आवेश ) परिभाषा , प्रकार , विधि ,गुण
♦ Electro Statics (स्थिर विद्युत) ♦
• भौतिक शास्त्र कि वह शाखा जिसमें स्थिर आवेशों का अध्ययन किया जाता है स्थिर विद्युत कहलाता है।
Electrostatic = Electro + static
Electric charge ( विद्युत आवेश) :-
किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण विद्युत तथा चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न होता है विद्युत आवेश कहलाता है ।
या
विद्युत आवेश पदार्थ का वह गुण है जिसकी उपस्थिति में वह पदार्थ किसी अन्य वस्तु पर पर बल का अनुभव कराता है।
Ex:- किसी आवेशित छड़ को कागज के टुकड़े के पास लाया जाता है तो कागज के टुकड़े उस आवेशित छड़ से चिपक जाते है। जबकि बिना आवेशित छड़ से नही चिपकते है।
• आवेश की इकाई कुलाॅम्ब है।
• आवेश एक अदिश राशि है।
विद्युत आवेश = विद्युत धारा × समय
Q = i × t
• आवेश के प्रकार :-
(i) धन आवेश
(ii) ऋण आवेश
(i) धन आवेश :- किसी वस्तु पर धन आवेश उसकी सामान्य अवस्था से इलेक्ट्रॉन की कमी को प्रदर्शित करता है।
(ii) ऋण आवेश :- किसी वस्तु पर ऋण आवेश इसकी सामान्य अवस्था से इलेक्ट्रॉन की वृद्धि को प्रदर्शित करता है।
[ Note :- सजातीय (समान प्रकृति) आवेशों में हमेशा प्रतिकर्षण तथा विजातीय (विपरीत प्रकृति) आवेशों में हमेशा हमेशा आकर्षण होता है।
* आवेशन की विधियाॅं :-
(i) घर्षण द्वारा आवेशन :- आवेशन के इस विधि में जब दो पदार्थों को आपस में रगड़कर दूर-दूर ले जाते है तो दोनों पदार्थों पर अलग – अलग प्रकृति तथा सामान परिमाण के आवेश उत्पन्न हो जाता है।
• किस पदार्थ पर धनात्मक तथा किस पदार्थ पर ऋणात्मक प्रकृतिक के आवेश उत्पन्न होगा यह पदार्थों के गुणधर्म पर निर्भर करता है।
Ex:- काँच की छड़ को रेशम की कपड़े से रगड़ने पर
कांच की छड़ = धनआवेश
रेशम के कपडे़ = ऋणआवेश
(ii) चालन द्वारा आवेशन :- आवेशन के इस विधि में आवेशित वस्तु को अन्य अनावेशित वस्तु से स्पर्श करा कर अनावेशित वस्तु को आवेशित किया जा सकता है ।
(iii) प्रेरण द्वारा आवेशन :- यदि किसी आवेशित वस्तु को अनावेशित वस्तु के निकट (बिना स्पर्श किये) लाते है तो अनावेशित वस्तु के पास वाले सतह पर विपरीत प्रकृति के
आवेश तथा दूर वाले सरे पर समान प्रकृति के आवेश उत्पन्न हो जाता है इस घटना को स्थिर विद्युत प्रेरण कहते हैं।
आवेश के गुण:-
(i) आवेश की योग्यता :- द्रव्यमान की तरह आवेश एक सदिश राशि होता है विभिन्न प्रकार के आवेशों को एक साथ जोड़ने के लिए बीजगणित योग किया जाता है।
12th Class Electric charge
प्रश्न:- किसी System में आवेश क्रमशः +2 μC, -2 μC, +4 μC उपस्थित है तो System का कुल आवेश बताएं ।
उत्तर ⇒ चुकि हम जानते हैं कि आवेशों का कुल योग बीजगणितीय योग होता है। अतः
Q = +2 μC +( -2 μC) +4 μC
Q = +4 μC
(ii) आवेश का संरक्षण :- प्रकृति में पाए जाने वाला कुल आवेश संरक्षित रहता है अर्थात आवेश को ना तो उत्पन्न किया जा सकता है और ना ही नष्ट किया जा सकता है इसे केवल एक वस्तु से दूसरे वस्तु में स्थानांतरित किया जा सकता है।
(iii) आवेश का क्वांटमीकरण :- किसी आवेशित वस्तु पर आवेश एक न्यूनतम आवेश (एक इलेक्ट्रॉन) के पूर्ण गुणक के रूप में ही हो सकता है अर्थात आवेश को अनिश्चित रूप से विभाजित नहीं किया जा सकता है ।
• किसी वस्तु पर आवेश Q = ne
जहां n = 0,1,2,3…..
e = इलेक्ट्रॉन का आवेश ( 1.6 × 10–¹⁹ C)
प्रश्न :- संबंध में Q = ne निम्नलिखित में कौन n का मान संभव नहीं है।
(A) 4
(B) 8
(C) 4.2
(D) 100
Ans ⇒ (C) 4.2
12th Class Electric charge
BSEB Board Class 12th Elements of d and f block (d तथा f ब्लॉक के तत्त्व ) | लघु उत्तरीय प्रश्न