Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5
Class 12th Biology

Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5

Join For Latest News And Tips

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5 :- दोस्तों अगर आप लोग भी इस बार बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा देने वाले तो आप सभी को यहां कक्षा 12वीं का VVI Objective Question , Class 12th Biology Previous Year Question, class 12th

 आप सभी को किसी भी माध्यम से मिलेगा तो नीचे दिए गए व्हाट्सएप एवं टेलीग्राम ग्रुप को जरूर ज्वाइन करें

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5


1. मेंडल द्वारा अध्ययनित मटर के पौधे में सात जोड़ों के विपर्यासी विशेषकों में, फूल, फली और बीज के विशेषकों की संख्या क्रमशः थी-

(a) 2, 2, 2

(b) 2, 2, 1

(c) 1, 2, 2

(d) 1, 1, 2

Check Answer
(a) 2, 2, 2


2. मेंडल द्वारा अध्ययनित मटर के पौधे में सात विपरीत जोड़ों में विपरीत रंग के विशेषक थे-

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

Check Answer
(c) 3


3. मेंडल ने निम्न में से कौन-से लक्षणों को नहीं चुना ?

(a) फली का आकार

(b) फली का रंग

(c) फूल की स्थिति

(d) फली की स्थिति

Check Answer
(d) फली की स्थिति


4. एन्टीरिनम (Dog flower) में, F2 पीढ़ी में फूलों के रंग की वंशागति के लिये दृश्य प्रारुप अनुपात होगा-

(a) 3:1

(b) 1:2:1

(c) 1 : 1

(d) 2:1

Check Answer
(b) 1:2:1


5. मनुष्य में ABO रक्त समूह निम्न के उदाहरण को दर्शाता है-

(a) अपूर्ण प्रभाविता

(b) सह-प्रभाविता

(c) बहुयुग्मविकल्पता

(d) (b) व (c) दोनों

Check Answer
(d) (b) व (c) दोनों


6. F2 पीढ़ी के लम्बे पौधे के जीन प्रारुप को सुनिश्चित करने हेतु मेण्डल ने इसका एक बौने पौधे के साथ संकरण करवाया । यह संकरण दर्शाता है-

(a) परीक्षार्थ संकरण

(b) संकरपूर्वज संकरण

(c) व्युत्क्रम संस्करण

(d) द्विसंकर संकरण

Check Answer
(a) परीक्षार्थ संकरण


7. मेंडल द्वारा अध्ययनित कुछ प्रभावी विशेषक थे-

(a) बीज का गोल आकार, बीज का हरा रंग और फूल की अक्षीय स्थिति

(b) फूल की अंतस्थ स्थिति, फली का हरा रंग और बीज का फूला आकार

(c) फूल का बैंगनी रंग, फली का हरा रंग और बीज का गोल आकार

(d) बीज का झुर्रीदार आकार, फलो का पीला रंग और फूल की अक्षीय स्थिति ।

Check Answer
(c) फूल का बैंगनी रंग, फली का हरा रंग और बीज का गोल आकार


8. जीन्स जो एक जोड़ी विपरीत विशेषकों को कोड करते हैं, कहलाते हैं-

(a) प्रभावी जीन्स

(b) अलीरा

(c) सहलग्न जीन्स

(d) इनमें से कोई नहीं।

Check Answer
(b) अलीरा


9. एन्टीरिनम (Dog flower) में फूलों के रंग की वंशागति निम्न का एक उदाहरण है-

(a) अपूर्ण प्रभाविता

(b) सह प्रभाविता

(c) बहुयुग्मविकल्पी

(d) सहलग्नता ।

Check Answer
(a) अपूर्ण प्रभाविता


10. एक बच्चे को रक्त समूह ‘0’ है। यदि पिता का रक्त समूह ‘A’ और माता का रक्त समूह ‘B’ हो, तो जनकों का जीनोटाइप क्या होगा ?

(a) IA IA व IBI

(b) IAi व I B I B

(c) IAi व ii

(d) ii व IBIB

Check Answer
(b) IAi व I B I B


Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5

11. मटर के दो लम्बे विषमयुग्मजी पौधों के बीच क्रॉस में बौनी संततियों के उत्पादन की क्या संभावनाएँ हैं ?

(a) शून्य 

(b) 50%

(c) 25%

(d) 100%

Check Answer
(c) 25%


12. मवेशी में रोन कोट (Roan coat) की वंशागति इसका उदाहरण

(a) अपूर्ण प्रभाविता

(b) सह प्रभाविता

(c) बहुविकल्पता

(d) इनमें से कोई नहीं ।

Check Answer
(c) बहुविकल्पता


13. यदि दोनों जनक थैलसीमिया के वाहक हैं, जो एक ऑटोसोमल अप्रभावी विकृति है, तब प्रभावित बच्चे में परिणामित गर्भधारण की संभावना क्या होगी ?

(a) 25%

(b) 100%

(c) कोई संभावना नहीं

(d) 50%

Check Answer
(a) 25%


14. एक एलील को तब अप्रभावी कहते हैं जब वह निम्न में अभिव्यक्त होता है-

(a) केवल विषमयुग्मजी स्थिति में

(b) केवल समयुग्मजी स्थिति में

(c) F3 पीढ़ी में

(d) विषमयुग्मजी व समयुग्मजी दोनों स्थिति में ।

Check Answer
(b) केवल समयुग्मजी स्थिति में


15. दो विषमयुग्मजी जीवों के बीच एक संकर संकरण में, F1 पीढ़ी में शुद्ध समयुग्मजी जीवों का प्रतिशत होगा-

(a) 25%

(b) 50%

(c) 75%

(d) 100%

Check Answer
(b) 50%


16. प्रथम फिलियल पीढ़ी में दिखने वाले लक्षणों को कहते हैं-

(a) अप्रभावी लक्षण

(b) प्रभावी लक्षण

(c) होलेण्डिक लक्षण

(d) घातक लक्षण ।

Check Answer
(b) प्रभावी लक्षण


17. तम्बाकू का एक पौधा जो अप्रभावी लक्षण के लिए विषमयुग्मजी है, में स्व-परागण होता – और 1200 बीज अंकुरित होते हैं। कितने नवोद्भिदों (Seedlings) में जनक जीनोटाइप होंगे ?

(a) 1250 

(b) 600

(c) 300

(d) 2250

Check Answer
(b) 600


18. निम्न में से कौन-से संकरण में मटर के लंबे व बौने पौधे समान अनुपात में प्राप्त होंगे ?

(a) TT × tt 

(b) Tt x tt

(c) TT x Tt

(d) tt x tt

Check Answer
(b) Tt x tt


19. यदि दोनों जनकों का रक्त समूह AB है तो संतति का रक्त समूह क्या हो सकता है ?

(a) केवल AB

(b) A, B व AB

(c) A, B, AB व 0

(d) केवल A व B

Check Answer
(b) A, B व AB


20. निम्न में से किस दशा में फीनोटाइपिक और जीनोटाइपिक अनुपात समान होता है ?

(a) पूर्ण प्रभाविता

(b) अपूर्ण प्रभाविता

(c) अति प्रभाविता (Over dominance)

(d) प्रबलता

Check Answer
(b) अपूर्ण प्रभाविता


21. “एक संकर में जब विशेषकों के दो जोड़े संयोजित होते हैं, तो एक जोड़ी में लक्षणों का विसंयोजन (Segregation) दूसरी जोड़ी के लक्षणों से स्वतंत्र होता है।” यह कथन मेंडल के निम्न में से कौन से नियम/सिद्धांतों को समझाता है ?

(a) युग्मित कारकों का सिद्धांत

(b) प्रभावित का सिद्धांत

(c) विसंयोजन का नियम

(d) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम

Check Answer
(d) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम


22. AbBb जनक से उत्पन्न ab युग्मक का प्रतिशत होगा-

(a) 25%

(b) 50%

(c) 75%

(d) 12.5%

Check Answer
(a) 25%


23. उस द्विगुणित जीव द्वारा कितने प्रकार के युग्मक उत्पन्न किए जा सकते हैं जो चार बिन्दुपयों के लिये विषमयुग्मजी है ?

(a)4 

(b) 8

(c) 16

(d) 32

Check Answer
(c) 16


24. स्वतंत्र अपव्यूहन के नियम (Law of independent assortment) को निम्न की मदद से समझाया जा सकता है-

(a) द्विसंकर संकरण

(b) परीक्षार्थ संकरण

(c) संकर पूर्वज संकरण

(d) एक संकर संकरण ।

Check Answer
(a) द्विसंकर संकरण


25. मेंडल का स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम निम्न पर बहुत पास-पास स्थित जीन्स के लिये लागू नहीं होता हैं-

(a) कुछ गुणसूत्र 

(b) असमजात गुणसूत्र

(c) X गुणसूत्र

(d) ऑटोसोम्स।

Check Answer
(a) कुछ गुणसूत्र 


26. Yy Rr पौधे के स्वपरागण से निम्न में से कौन सा परिणाम प्राप्त होगा ?

(a) 9: 3: 3: 1, केवल फीनोटाइप्स का अनुपात

(b) 9: 3 : 3 : 1 , केवल जीनोटाइप्स का अनुपात

(c) 1 :1 : 1 : 1, केवल फीनोटाइप्स का अनुपात

(d) 1 : 1 : 1 : 1, फीनोटाइप्स और जीनोटाइप्स का अनुपात

Check Answer
(a) 9: 3: 3: 1, केवल फीनोटाइप्स का अनुपात


27. अलग-अलग गुणसूत्रों पर उपस्थित दो या अधिक स्वतंत्र जीन्स जो लगभग समान फीनोटाइप का दर्शाते हैं, कहलाते हैं-

(a) अनुपूरक जीन्स

(b) पूरक जीन्स

(c) डुप्लीकेट जीन्स

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Check Answer
(c) डुप्लीकेट जीन्स


28. वंशागति का गुणसूत्रीय सिद्धांत निम्न द्वारा दिया गया-

(a) मॉरगन व साथी

(b) सटन व बोवेरी 

(c) ह्यूगो डी ब्रीज

(d) ग्रेगर जे. मेंडल ।

Check Answer
(b) सटन व बोवेरी 


29. सहलग्न जीन्स के बीच क्रॉसिंग ओवर के बारे में क्या सही है ?

(a) जीन विनिमय किसी भी हालत में नहीं होगा।

(b) जीन विनिमय का उच्च प्रतिशत ।

(c) शायद ही कोई जीन विनिमय हो ।

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं।

Check Answer
(c) शायद ही कोई जीन विनिमय हो ।


Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5

30. सर्वप्रथम गुणसूत्र मानचित्र / अनुवांशिक मानचित्र निम्न द्वारा तैयार किए गए-

(a) सटन और बोवेरी (1902)

(b) बेटसन और पुनेट (1906)

(c) मॉरगन (1910)

(d) स्टुअर्टवेन्ट (1911)।

Check Answer
(d) स्टुअर्टवेन्ट (1911)।


31. किन्हीं दो जीन्स के बीच की उस दूरी के आधार पर जो सहलग्नता की सामर्थ्य के व्युत्क्रमानुपाती होती है, जोन विनिमेयों में कितनी भिन्नता होगी ?

(a) 50-100%

(b) 0-50%

(c) 75-100%

(d) 100-150%

Check Answer
(b) 0-50%


32. जीन्स के बीच की दूरी मापी जाती है-

(a) एंगेस्ट्राम

(b) मैप इकाई

(c) डोबसन इकाई

(d) मिलीमीटर।

Check Answer
(b) मैप इकाई


33. यदि मेंडल के समय सहलग्नता मालूम हो जाती तो निम्न में से कौन-से नियम का वर्णन संभव नहीं हो पाता ?

(a) प्रभाविता का नियम

(b) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम

(c) विसंयोजन का नियम

(d) युग्मकों की शुद्धता का नियम

Check Answer
(b) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम


34. एक गुणसूत्र पर एक दूसरे के बहुत पास स्थित जीन्स, एक दूसरे के साथ स्थानान्तरित होते हैं, इन्हें कहते हैं-

(a) अलीलोमॉपर्स

(b) समरूप जीन्स

(c) सहलग्न जीन्स

(d) अप्रभावी जीन्स ।

Check Answer
(c) सहलग्न जीन्स


35. XO प्रकार का लिंग निर्धारण और XY प्रकार का लिंग निर्धारण निम्न के उदाहरण हैं-

(a) नर विषमयुग्मकता

(b) मादा विषमयुग्मकता

(c) नर समयुग्मकता

(d) (b) व (c) दोनों।

Check Answer
(a) नर विषमयुग्मकता


36. तिलचट्टा XO प्रकार के लिंग निर्धारण का एक उदाहरण है, जिसमें नर में होते हैं-

(a) एक X गुणसूत्र

(b) एक Y गुणसूत्र

(c) दो X गुणसूत्र

(d) X गुणसूत्र नहीं होते हैं।

Check Answer
(a) एक X गुणसूत्र


37. XO प्रकार के लिंग निर्धारण में-

(a) मादाएं दो विभिन्न प्रकार के युग्मक उत्पन्न करती हैं।

(b) नर दो विभिन्न प्रकार के युग्मक उत्पन्न करते हैं। 1

(c) मादाएँ Y गुणसूत्र वाले युग्मक उत्पन्न करती हैं।

(d) नर Y गुणसूत्र वाले युग्मक उत्पन्न करते हैं ।

Check Answer
(b) नर दो विभिन्न प्रकार के युग्मक उत्पन्न करते हैं। 1


38. निम्न में से ZW- ZZ प्रकार के लिंग निर्धारण के संबंध में क्या गलत है ?

(a) यह पक्षियों और कुछ सरीसृपों में होता है।

(b) मादाएँ समयुग्मकजी और नर विषमयुग्मजी होते हैं।

(c) संततियों में 1 :1 लिंग अनुपात उत्पन्न होता है।

(d) उपरोक्त सभी।

Check Answer
(b) मादाएँ समयुग्मकजी और नर विषमयुग्मजी होते हैं।


39. एक दंपत्ति की छः लड़कियाँ हैं। अगली बार लड़की होने की कितनी संभावना है ?

(a) 10%

(b) 50%

(c) 90%

(d) 100%

Check Answer
(b) 50%


40. मनुष्य की मादा की यकृत कोशिकाओं में उपस्थित संख्या होती है-

(a) 22 ऑटोसोम्स

(b) 22 जोड़ी

(c) 23 ऑटोसोम्स

(d) 23 जोड़ी।

Check Answer
(b) 22 जोड़ी


41. एकल द्विगुणिता (Haplodiploidy ) इसमें पाई जाती है-

(a) टिड्डे और तिलचट्टे में

(b) पक्षियों और सरीसृपों में

(c) तितिलयों एवं पतंगों में

(d) मधुक्खियों, चीटियों व वरं (Wasps) में।

Check Answer
(d) मधुक्खियों, चीटियों व वरं (Wasps) में।


42. वंशावली विश्लेषण से संबंधित गलत कथन को चुनें।

(a) ठोस निशान अप्रभावित व्यक्तियों को दर्शाते हैं।

(b) प्रोबैण्ड वह व्यक्ति है जिससे केस हिस्ट्री शुरू होती है।

(c) यह अनुवांशिकी सलाहकारों के लिये उपयोगी है।

(d) यह एक परिवार की कई पीढ़ियों के विशेषकों का विश्लेषण है ।

Check Answer
(a) ठोस निशान अप्रभावित व्यक्तियों को दर्शाते हैं।


43. निम्न वंशावली चार्ट में उत्परिवर्तित विशेषक को छायांकित किया गया है। विशेषक के लिये उत्तरदायी जीन है-

(a) प्रभावी व लिंग सहलग्न

(b) प्रभावी व ऑटोसोमल

(c) अप्रभावी व लिंग सहलग्न

(d) अप्रभावी व ऑटोसोमल

Check Answer
(d) अप्रभावी व ऑटोसोमल


44. एक परिवार के उस वंशावली चार्ट का अध्ययन करें जिसमें दात्र कोशिका अरक्तता की वंशागति को दर्शाया गया है। उपरोक्त वंशावली चार्ट में चिह्नित विशेषक है-

(a) प्रभावी X लग्न

(b) अप्रभावी X लग्न

(c) ऑटोसोमल प्रभावी

(d) ऑटोसोमल अप्रभावी

Check Answer
(d) ऑटोसोमल अप्रभावी


45. सिकल सेल एनीमिया में, ऑक्सीजन तनाव के अन्तर्गत RBCs का आकार हो जाता है-

(a) द्विअवतल डिस्क जैसा

(b) लम्बा और वक्रित

(c) वृत्ताकार

(d) गोलाकार ।

Check Answer
(b) लम्बा और वक्रित


46. यदि एक हीमोफिलिक पुरुष वाहक स्त्री से विवाह करता है तो उनकी संततियों के लिए निम्न में से क्या सही होगा ?

(a) 50% पुत्रियाँ वाहक होंगी और 50% हीमोफिलिक होंगी

(b) सभी पुत्रियाँ हीमोफिलिक होंगी।

(c) सभी पुत्र हीमोफिलिक और सभी पुत्रियाँ सामान्य होंगी ।

(d) सभी पुत्र सामान्य और सभी पुत्रियाँ वाहक होंगी।

Check Answer
(a) 50% पुत्रियाँ वाहक होंगी और 50% हीमोफिलिक होंगी


47. मंगोलिज्म एक अनुवांशिक विकार है जो एक अतिरिक्त गुणसूत्र संख्या की उपस्थिति के कारण होता है-

(a) 20 

(b) 21

(c) 17

(d) 23

Check Answer
(b) 21


48. क्लाइनफेल्टर्स सिन्ड्रोम को निम्न केरियोटाइप (Karyotype) से पहचानने हैं-

(a) XYY 

(b) XO

(c) XXX

(d) XXY

 

Check Answer
(d) XXY


49. एक बच्चे का पिता वर्णान्य और माता वर्णान्धता की वाहक है, बच्चे के वर्णान्य होने की संभावना होगी-

(a) 25%

(b) 50%

(c) 100% 

(d) 75%

Check Answer
(b) 50%


Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5

50. टर्नर्स सिन्ड्रोम की स्त्रियों में होते हैं-

(a) छोटा गर्भाशय 

(b) अल्पवर्धित अण्डाशय

(c) अविकसित स्तन

(d) उपरोक्त सभी।

Check Answer
(d) उपरोक्त सभी।


51. बेमेल जोड़े को पहचानिए ।

(a) हीमोफीलिया    –  लिंग सहलग्न अप्रभावी

(b) सिस्टिक फाइब्रोसिस – ऑटोसोमल अप्रभावी

(c) डाउन्स सिन्ड्रोम  –   एकाधिसूत्रता 21

(d) टर्नर्स सिन्ड्रोम  – X – लग्न

Check Answer
(d) टर्नर्स सिन्ड्रोम  – X – लग्न


52. कोशिका विभाजन की टीलोफेस अवस्था के बाद साइटोकाइनेसिस के निष्फल हो जाने पर एक जीव के गुणसूत्र के पूरे सेट में बढ़त होती है। इस प्रक्रिया को कहते हैं-

(a) बहुगुणिता

(b) असुगुणिता 

(c) अगुणिता

(d) द्विगुणिता ।

Check Answer
(a) बहुगुणिता


53. इस रोग में, उपकलीय कोशिकाओं की सतही झिल्ली में क्लोराइड आयन का परिवहन निष्फल हो जाता है। रोगी के पसीने में बहुत अधिक मात्रा में Na+ और CI- आयन्स होते हैं। यह रोग है-

(a) थैलसीमिया 

(b) अल्जाइमर रोग

(c) गूचर्स रोग

(d) सिस्टिक फाइब्रोसिस ।

Check Answer
(d) सिस्टिक फाइब्रोसिस ।


54. एकाधिसूत्रता को इस प्रकार दर्शाया जाता है-

(a) (2n – 1) 

(b) (2n – 2)

(c) (2n + 2 )

(d) (2n + 1)।

Check Answer
(d) (2n + 1)।


55. यह विसंगति एकन्यूनसूत्रता (2n – 1) के कारण होती है। इस व्यक्ति में 2n = 45 गुणसूत्र तथा जीनोटाइप 44 +X0 होता है- –

(a) एडवर्डस सिन्ड्रोम

(b) डाउन्स सिन्ड्रोम

(c) टर्नर्स सिन्ड्रोम

(d) क्लाइनफेल्टर्स सिन्ड्रोम ।

Check Answer
(c) टर्नर्स सिन्ड्रोम


56. उस रोग को चुनें जो समयुग्मजी स्थिति में उपस्थित अप्रभावी ऑटोसोमल जीन्स द्वारा होता है-

(a) एल्केप्टोन्यूरिया

(b) एल्बीनिज्म

(c) सिस्टिक फाइब्रोसिस

(d) उपरोक्तए सभी।

Check Answer
(d) उपरोक्तए सभी।


57. एक वर्णान्ध पुरुष और एक सामान्य महिला के विवाह से उत्पन्न- 

(a) सभी पुत्रियाँ वाहक और पुत्र सामान्य होंगे।

(b) 50% पुत्रियाँ वाहक और 50% पुत्रियाँ सामान्य होगी।

(c) 50% पुत्र वर्णान्ध और 50% पुत्र सामान्य होंगे।

(d) सभी संततियाँ वाहक होंगी।

Check Answer
(a) सभी पुत्रियाँ वाहक और पुत्र सामान्य होंगे।


58. निम्न में से कौन-सा विशेषक प्रभावी ऑटोसोमल जीन्स द्वारा नियंत्रित होता है ?

(a) पॉलीडेक्टायली

(b) हटिंगटन्स कोरिया

(c) PTC (फिनाइलथायोकार्बामाइड) परीक्षण

(d) उपरोक्त सभी।

Check Answer
(d) उपरोक्त सभी।


59. लाल-हरी वर्णान्धता एक लिंग सहलग्न विशेषक है। निम्न में से कौन-सा कथन वर्णान्धता के लिये सही नहीं है-

(a) यह स्त्रियों की तुलना में पुरुषों में अधिक सामान्य है।

(b) स्त्रियों में वर्णान्धता की अभिव्यक्ति के लिये समयुग्मजी अप्रभावी अवस्था की आवश्यकता होती है।

(c) पुरुष इस विशेषक के वाहक हो सकते हैं।

(d) वर्णान्ध स्त्री के पिता हमेशा वर्णान्ध होते हैं और वे सदैव वर्णान्ध पुत्र उत्पन्न करती हैं।

Check Answer
(c) पुरुष इस विशेषक के वाहक हो सकते हैं।


60. एक गुणसूत्र पर स्थित सभी जीन्स-

(a) अपनी आपेक्षिक दूरी के आधार पर विभिन्न समूह बनाते हैं।

(b) एक सहलग्न समूह बनाते हैं।

(c) कोई सहलग्न समूह नहीं बनाते हैं।

(d) इन्टरएक्टिव समूह बनाते हैं जो फीनोटाइप को प्रभावित करते हैं।

Check Answer
(b) एक सहलग्न समूह बनाते हैं।


61. 2n ± 1 और 2n ± 2 केरियोटाइप स्थितियों को कहते हैं-

(a) असुगुणिता

(b) बहुगुणिता

(c) एलोपॉलीप्लॉइडी

 (d) मोनोसोमी ।

Check Answer
(a) असुगुणिता


62. जीन्स के बीच की दूरी और पुनर्योजन का प्रतिशत दर्शाता है- 

(a) एक सीधा संबंध

(b) एक विपरीत संबंध

(c) एक समानान्तर संबंध

(d) कोई संबंध नहीं।

Check Answer
(a) एक सीधा संबंध


63. यदि एक अनुवांशिक रोग एक दृश्य रूप से सामान्य परन्तु वाहक स्त्री से केवल कुछ नर संततियों में संचालित होता है, तो यह रोग है-

(a) ऑटोसोमल प्रभावी

(b) ऑटोसोमल अप्रभावी

(c) लिंग सहलग्न प्रभावी –

(d) लिंग सहलग्न अप्रभावी।

Check Answer
(d) लिंग सहलग्न अप्रभावी।


64. वे व्यक्ति जिनके जीनोटाइप IAIB हैं, वे AB रक्त समूह दर्शाएंगे। इसका कारण है-

(a) बहुप्रभाविता

(b) सहप्रभाविता

(c) विसंयोजन

(d) अपूर्ण प्रभाविता ।

Check Answer
(b) सहप्रभाविता


65. ZZIZW प्रकार का लिंग निर्धारण निम्न में देखा जाता है-

(a) प्लैटोपस

(b) घोंघा

(c) कॉकरोच

(d) मोर

Check Answer
(d) मोर


66. दो लम्बे पौधों के बीच संकरण के फलस्वरूप संततियों में कुछ बौने पौधे मिलते हैं। दोनों जनकों का जीनोटाइप क्या होगा ?

(a) TT व Tt

(b) Tt व  Tt

(c) TT व TT

(d) Tt व tt

Check Answer
(b) Tt व  Tt


67. एक द्विसंकर संकरण में, यदि हमें 9: 3 :3 :1 का अनुपात मिलता है, तो यह दर्शाता है कि-

(a) दो जीन्स के अलील्स एक दूसरे के साथ अन्तरक्रिया कर रहे हैं।

(b) यह एक बहुजीनिक वंशांगति है।

(c) यह एक बहुअलीलिज्म का केस है।

(d) दो जीन्स के अलील्स स्वतंत्र रूप से विसंयोजित हुए हैं । 

Check Answer
(d) दो जीन्स के अलील्स स्वतंत्र रूप से विसंयोजित हुए हैं । 


68. मेंडल का स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम उन जीन्स के लिये अच्छा है जो निम्न पर स्थित होते हैं-

(a) असमजातीय गुणसूत्र

(b) समजातीय गुणसूत्र

(c) अतिरिक्त केन्द्रिकीय अनुवांशिक तत्व

(d) समान गुणसूत्र |

Check Answer
(b) समजातीय गुणसूत्र


69. कीटों के कुछ टैक्सा में, कुछ में 17 गुणसूत्र होते हैं और अन्य में 18 गुणसूत्र होते हैं। 17 व 18 गुणसूत्र वाले जीव होते हैं-

(a) क्रमशः नर व मादा

(b) क्रमशः मादा व नर

(c) सभी नर

(d) सभी मादाएँ।

Check Answer
(a) क्रमशः नर व मादा


70. मेंडेलियन द्विसंकर क्रॉस की F_{2} पीढ़ी में फीनोटाइप्स और जीनोटाइप्स की संख्या है-

(a) फीनोटाइप्स – 4, ; जीनोटाइप्स – 16

(b) फीनोटाइप्स-9 ; जीनोटाइप्स 4

(c) फीनोटाइप्स – 4 ; जीनोटाइप्स – 8

(d) फीनोटाइप्स – 4 ; जीनोटाइप्स 9

Check Answer
(d) फीनोटाइप्स – 4 ; जीनोटाइप्स 9

Bihar Board 12th Biology Book PDF in Hindi | Chapter -5


12th Biology Objective Questions Chapter -4 (Reproductive Health)- जनन स्वास्थ्य

Biology Online Practice Set Chapter -3 | Class XII (Human Reproduction)

Bihar Board 12th Exam 2024 Biology Model Set Objective Questions | अध्याय – 2 पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन

Class12th Biology 2024 Previous Year Questions Chapter -1 | जीवो में जनन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *